Tennis Update: कैंसर मुक्त हुई मार्तिना नवरातिलोवा, टीवी कमेंट्री पर लौटी

Martina Navratilova
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
18 बार की ग्रैंड स्लैम एकल चैम्पियन ने कहा ,‘‘ वापसी करके अच्छा लग रहा है। यहां आकर रोमांचित हूं। काम करके खुश हूं।’’ उन्होंने कहा कि कैंसर के उपचार के दौरान उनका स्वाद चला गया और 15 पाउंड वजन भी कम हो गया।

लंदन। महान टेनिस खिलाड़ी मार्तिना नवरातिलोवा ने कहा है कि वह गले और स्तन के कैंसर से उबर चुकी हैं और मियामी ओपन के जरिये टीवी चैनल के लिये अपने काम पर लौट आई हैं। 18 बार की ग्रैंड स्लैम एकल चैम्पियन ने कहा ,‘‘ वापसी करके अच्छा लग रहा है। यहां आकर रोमांचित हूं। काम करके खुश हूं।’’ उन्होंने कहा कि कैंसर के उपचार के दौरान उनका स्वाद चला गया और 15 पाउंड वजन भी कम हो गया।

इसे भी पढ़ें: Swiss Open: मालविका बंसोड़ महिला एकल मुकाबले के मुख्य ड्रा के क्वालीफाई

वह आस्ट्रेलियाई ओपन और बीएनपी परीबस ओपन में टीवी पर नजर नहीं आई। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा ,‘‘ जहां तक मुझे डॉक्टरों ने बताया है कि अब मुझे कैंसर नहीं है। मैं चेकअप कराती रहूंगी। ’’ नवरातिलोवा को 2010 में स्तर के कैंसर का पता चला था।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़