IPL रद्द होने पर BCCI को होगा 4,000 करोड़ का नुकसान, एशिया कप पर भी मंडरा रहा संकट

IPL

बीसीसीआई की तरफ से रद्द किए जाने के अभी तक कोई संकेत तो नहीं मिले हैं लेकिन बीसीसीआई बीजा को लेकर भारत सरकार के फैसले का इंतजार कर रहा है। जिसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस नामक महामारी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन रद्द होने की कगार पर है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी इस बात की कोई घोषणा नहीं की है। आपको बता दें कि 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था लेकिन मौजूदा हालात देखकर लग नहीं रहा है कि इस बार का आईपीएल मुकाबला हो पाएगा।

फिलहाल बीसीसीआई की तरफ से रद्द किए जाने के अभी तक कोई संकेत तो नहीं मिले हैं लेकिन बीसीसीआई बीजा को लेकर भारत सरकार के फैसले का इंतजार कर रहा है। जिसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर इस बार आईपीएल नहीं हुआ तो अगले होने वाली नीलामी पर भी इसका असर पड़ेगा या फिर नीलामी रद्द भी हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें: जानिए साल 2021 में कब खेले जाएंगे टोक्यो ओलंपिक 

बीसीसीआई को होगा भारी भरकम नुकसान

विशेषज्ञों का मानना है कि आईपीएल रद्द होने की वजह से फ्रेंचाइजी लगभग 7500 करोड़ रुपए की कटौती कर सकती है। जिसका सीधा नुकसान बीसीसीआई को होगा।

इतना नहीं आईपीएल का सीधा लाइव प्रसारण करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हॉटस्टार को भी काफी नुकसान हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई को लगभग 4,000 करोड़ का नुकसान होगा। यह दावा अमेरिकी बैंक डिवीजन बोफा सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: IPL के नये खिलाड़ी निराश , लेकिन उन्हें सब्र और अभ्यास का सहारा 

2021 में नहीं होगी नीलामी

2020 में आईपीएल रद्द होने की वजह से 2021 में होने वाली नीलामी टल सकती है। यानी कि अगले साल आईपीएल का 13वां सीजन की खेला जाएगा। यह संभावना तब पैदा होगी जब इस बार का आईपीएल टल जाएगा। बता दें कि 2021 में होने वाली नीलामी में फ्रेंचाइजियों को अपने पास सिर्फ कुछ खिलाड़ी रखने की अनुमति मिलेगी और बाकी के तमाम खिलाड़ियों की फिर से बोली लगाई जानी थी।

मिली जानकारी के मुताबिक इस बार का आईपीएल आयोजन टल जाएगा और फिर 2021 में आईपीएल का 13वां सीजन ही खेला जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए कोई भी देश खतरा नहीं उठाना चाहेगा। 

इसे भी पढ़ें: कोच रवि शास्त्री ने कहा, कोरोना के कारण टीम इंडिया को मिला अच्छा आराम 

टी-20 एशिया कप भी हो सकता है रद्द

टी-20 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है लेकिन वहां के मौजूदा हालात भी काभी बदतर हैं। साथ ही साथ भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह पाकिस्तान में टूर्नामेंट खेलने नहीं जाएगा। ऐसे में अभी तक किसी और देश को एशिया कप की मेजबानी भी नहीं सौंपी गई है। बता दें कि एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट सितंबर में खेला जाना है।

IPL रद्द होने पर खिलाड़ियों पर पड़ेगा काफी प्रभाव

आईपीएल का मौजूदा सत्र रद्द होने की वजह से नए और पुराने खिलाड़ियों पर काफी प्रभाव पड़ेगा। क्योंकि आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम में शामिल होने की गुंजाइश बढ़ जाती है। इतना ही नहीं इस बार का आईपीएल पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी खास होने वाला था क्योंकि 50-50 वर्ल्ड कप में मिली निराशाजनक हार के बाद धोनी ने कोई भी मुकाबला नहीं खेला है और ना ही उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया। इस वजह से सबकी निगाहें आईपीएल में धोनी के प्रदर्शन पर थी अगर धोनी का बल्ला आईपीएल में चलता तो वह 2020 के आखिरी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: जस्टिन लैंगर ने कहा- T20 विश्व कप की तैयारी के लिए IPL सर्वश्रेष्ठ 

हालांकि मौजूदा परिस्थितियों की वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आराम करने का काफी अच्छा मौका मिल गया है क्योंकि तय कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें लगातार ही कोई-न-कोई सीरीज खेलने थी। हाल ही में साउथ अफ्रीका के साथ रद्द हुई सीरीज के तुरंत बाद ही तमाम खिलाड़ियों को अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के साथ शामिल होना था और आईपीएल के लिए पसीना बहाना था लेकिन मौजूदा हालात इस दिशा की तरफ इशारा कर रहे हैं कि आईपीएल का 13वां सत्र रद्द हो सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़