बीसीसीआई शास्त्री को सालाना आठ करोड़ रुपये तक वेतन देगी

BCCI to pay Ravi Shastri close to 8 crore rupees per annum
[email protected] । Jul 19 2017 3:04PM

बीसीसीआई ने नये मुख्य कोच रवि शास्त्री को वेतन के रूप में बडी राशि देने का फैसला किया है। यह रकम सालाना आठ करोड रुपये तक हो सकती है।

नयी दिल्ली। बीसीसीआई ने नये मुख्य कोच रवि शास्त्री को वेतन के रूप में बडी राशि देने का फैसला किया है। यह रकम सालाना आठ करोड रुपये तक हो सकती है। ऐसा पता चला है कि बीसीसीआई के आला अधिकारियों में शास्त्री के वेतन को लेकर अपने फैसले में सर्वसम्मति थी। शास्त्री का वेतन पूर्व कोच अनिल कुंबले के वेतन से कम से कम एक करोड़ रुपये अधिक होगा। 

कुंबले को साढे छह करोड़ रुपये वेतन के तौर पर मिलते थे। दिलचस्प बात है कि कुंबले ने अपना वेतन बढ़ाकर उतना ही करने की मांग की थी, जितना शास्त्री को मिलेगा। तीन अन्य कोच—भरत अरुण, आर श्रीधर और संजय बांगड को दो से तीन करोड़ रुपये के बीच मिलने का अनुमान है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़