BWF World Junior Championships 2025: भारत सेमीफाइनल में इंडोनेशिया से हारा, पहली बार जीता कांस्य पदक

BWF World Junior Mixed Team Championships 2025
प्रतिरूप फोटो
Social Media

भारत ने गुरुवार को पूर्व चैंपियन कोरिया पर क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ इस मिश्रित टीम प्रतियोगिता में पहली बार अपने नाम पर पदक पक्का किया था लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सका और टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदार इंडोनेशिया से 35-45, 21-45 से हार गया।

भारत का BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार अभियान शुक्रवार को यहां सेमीफाइनल में गत चैंपियन इंडोनेशिया से हारकर कांस्य पदक के साथ समाप्त हो गया। भारत ने गुरुवार को पूर्व चैंपियन कोरिया पर क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ इस मिश्रित टीम प्रतियोगिता में पहली बार अपने नाम पर पदक पक्का किया था लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सका और टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदार इंडोनेशिया से 35-45, 21-45 से हार गया।

इंडोनेशिया का अगला मुकाबला 14 बार के चैंपियन चीन और जापान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। भारत ने बुधवार को कोरिया को हराने वाली टीम में सिर्फ एक बदलाव किया। मिश्रित युगल में आन्या बिष्ट की जगह विशाखा टोप्पो को शामिल किया, जबकि एक बार फिर लड़कों के युगल वर्ग से मुकाबले की शुरुआत की। भारत के शीर्ष युगल संयोजन भार्गव राम अरिगेला और विश्वा तेज गोब्बुरू ने इंडोनेशिया के मुहम्मद रिज़की मुबारक और रेहान दफ़ा प्रामोनो को 9-5 से हराकर उलटफेर की उम्मीदें जगा दीं।

उन्नति हुड्डा लड़कियों के एकल मुकाबले में थलिता विर्यवान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा सकी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने भारत को 18-16 से आगे बनाए रखा। इंडोनेशिया के विश्व जूनियर नंबर एक खिलाड़ी मोहम्मद उबैदिल्लाह ने रौनक चौहान को 11-5 से हराकर अपनी टीम को चार अंकों की बढ़त दिला दी।

लालरामसांगा और विशाखा टोप्पो की मिश्रित युगल जोड़ी ने 9-3 से बढ़त बनाई लेकिन इखसान प्रमुद्या और रिंजानी नास्तिने की इंडोनेशियाई जोड़ी ने आखिर में 10-9 से जीत हासिल करने में सफल रही। इसके बाद नास्टिन ने रिस्का अंगग्रेनी के साथ मिलकर रेशिका यू और वेन्नाला के को 9-2 से हराकर पहला सेट 45-35 से जीत लिया। इसके बाद इंडोनेशिया ने पहले ही अंक से दूसरे सेट पर नियंत्रण कर लिया और मुबारक और प्रमोनो की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 9-2 से हरा दिया।

उन्नति को विर्यावान के खिलाफ 7-9 से और रौनक को उबैदिल्लाह के खिलाफ 7-9 से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में युगल जोड़ी के लिए अंतर को कम करना बहुत बड़ी चुनौती थी। भारतीय खिलाड़ी अब सोमवार से शुरू होने वाली व्यक्तिगत चैंपियनशिप की तैयारी करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़