कैडेट विश्व चैंपियनशिप: भारतीय पहलवान तनु और प्रिया ने खिताब जीतकर रचा इतिहास

Tanu and Priya

प्रिया ने 73 किलोवर्ग में बेलारूस की सेनिया पाटापोविच को 5 . 0 से हराकर खिताब जीता। प्रिया ने 73 किलोवर्ग में बेलारूस की सेनिया पाटापोविच को 5 . 0 से हराकर खिताब जीता।

बुडापेस्ट। भारत की युवा पहलवान तनु और प्रिया विश्व चैम्पियन बन गए जिन्होंने कैडेट विश्व चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता। तनु ने कल देर रात हुए मुकाबले में एक भी अंक नहीं गंवाते हुए 43 किलोवर्ग में खिताब अपने नाम किया। उसने फाइनल में बेलारूस की वालेरिया मिकिसिच को मात दी। प्रिया ने 73 किलोवर्ग में बेलारूस की सेनिया पाटापोविच को 5 . 0 से हराकर खिताब जीता।

इसे भी पढ़ें: Tokyo Olympic Update: तोक्यो खेलों में प्रतिस्पर्धाएं शुरू, देश-विदेश से पहुंचे खिलाड़ी

अमन गुलिया (48 किलो) और सागर जगलान (80 किलो) ने पुरूष वर्ग में खिताब जीते। भारत ने पहली बार इस टूर्नामेंट में टीम चैम्पियनशिप अपने नाम की। वर्षा ने 65 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता। भारत 147 अंक लेकर अमेरिका (143) और रूस (140) से आगे रहा। भारत की कोमल शनिवार को विश्व खिताब की दौड़ में होगी जिसने बेलारूस की स्वियातलाना कातेंका को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराकर 46 किलो के फाइनल में प्रवेश किया। उनका सामना अजरबैजान की रूजाना मामादोवा से होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़