Canada Open: सिंधू, सेन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

Sindhu, Sen
प्रतिरूप फोटो
ANI

सेन ने ब्राजील के वायगोर कोल्हो को 31 मिनट में 21 . 15, 21 . 11 से हराया। सिंधू का सामना 2022 इंडोनेशिया मास्टर्स चैम्पियन गाओ फांग जी से होगा जिसने इस साल एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में चीन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

कैलगरी। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और लक्ष्य सेन कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। सिंधू ने अंतिम आठ में प्रवेश किया जब उनकी प्रतिद्वंद्वी जापान की नत्सुकी निदाइरा ने उन्हें वॉकओवर दिया। वहीं सेन ने ब्राजील के वायगोर कोल्हो को 31 मिनट में 21 . 15, 21 . 11 से हराया। सिंधू का सामना 2022 इंडोनेशिया मास्टर्स चैम्पियन गाओ फांग जी से होगा जिसने इस साल एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में चीन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

इसे भी पढ़ें: Grand Chess Tour: आनंद का औसत प्रदर्शन, गुकेश दोनों मुकाबले जीते

सेन की टक्कर बेल्जियम के जूलियन कारागी से होगी। भारत के कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला प्री क्वार्टर फाइनल में दुनिया की सातवें नबर की इंडोनेशियाई जोड़ी मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान से 9 . 21, 11 . 21 से हार गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़