गैरी कास्पारोव ने विश्वनाथन आनंद को हराकर जीता क्लच कप 2025

Garry Kasparov beats Viswanathan anand
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 12 2025 3:46PM

क्लच शतरंज लीजेंड्स मैच में भारत के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को गैरी कास्पारोव ने हरा दिया है। कास्पारोव ने दो गेम शेष रहते हुए 13-11 से जीत अपने नाम की है। इस तरह कास्पारोव ने 30 साल पुराना इतिहास दोहराया है।

गैरी कास्पारोव ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को क्लच शतरंज लीजेंड्स मैच में हरा दिया है। कास्पारोव ने दो गेम शेष रहते हुए 13-11 से जीत अपने नाम की है। इस तरह कास्पारोव ने 30 साल पुराना इतिहास दोहराया है। 10 अक्तूबर 1995 का दिन था जब आनंद ने न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की 107वीं मंजिल पर कास्पारोव के खिलाफ 20 गेम वाले क्लसिकल वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में 18वें गेम में ड्रॉ खेला और 7.5-10.5 से हार गए। 

 

वर्तमान टूर्नामेंट में नियमों के अनुसार आखिरी दो बाजियां ब्लिट्ज टाइम कंट्रोल के तहत खेली गईं और आनंद ने दो जीत हासिल कीं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और रूस के खिलाडी ने पहले ही अपनी जीत पक्की कर ली थी। आखिर में स्कोर 13-11 से कास्पारोव के पक्ष में गया। उन्होंने इस तरह से 78,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि जीती जबकि आनंद को 1,44,000 डॉलर के मुकाबले में 66,000 डॉलर अपने नाम किए। 

मैच के आखिरी दिन से पहले कास्पारोव ने पांच अंक की बढ़त ले रखी थी। आनंद के पास वापसी का मौका था, क्योंकि अंतिम दिन 12 अंक दांव पर लगे थे और प्रत्येक जीत तीन अंकों की थी। आनंद ने दिन की शुरुआत कड़े मुकाबले में ड्रॉ से की लेकिन अगला गेम हार बैठे।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़