लुका मोड्रिक को झूठी गवाही के मामले में क्रोएशिया की अदालत ने बरी किया

croatia-court-rejects-false-testimony-charge-against-modric
[email protected] । Dec 4 2018 9:17AM

क्रोएशियाई फुटबाल टीम के कप्तान और रियाल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी लुका मोड्रिक को यहां की एक अदालत ने झूठी गवाही देने के मामले में सोमवार को बरी कर दिया।

जगरेब। क्रोएशियाई फुटबाल टीम के कप्तान और रियाल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी लुका मोड्रिक को यहां की एक अदालत ने झूठी गवाही देने के मामले में सोमवार को बरी कर दिया। अदालत के प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि, ‘मोड्रिक के खिलाफ इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं मिले कि उन्होंने झूठी गवाही दी है।’

इसे भी पढ़ें: रोनाल्डो ने रचा इतिहास, रियाल मैड्रिड ने जुवेंटस को हराया

विश्व कप में टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले मोड्रिक पर इस फैसले के बाद यह मामला बंद हो गया। मोड्रिक सोमवार को पेरिस में होने वाले बेलोन डिओर खिताब जीतने के दावेदारों में से एक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़