Dallas Open: एलेक्स रिबाकोव को हराकर मार्कोस गिरोन ओपन के तीसरे दौर में

Marcos Giron
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पिछले साल यहां सेमीफाइनल तक पहुंचे गिरोन ने दूसरा सेट गंवाने के बाद तुरंत वापसी की और निर्णायक सेट में पहले पांच गेम लगातार जीत लिये। इसके बाद उन्होंने रिबाकोव को वापसी का मौका नहीं दिया।

डलास। सातवीं वरीयता प्राप्त मार्कोस गिरोन ने अमेरिका के ही एलेक्स रिबाकोव को 6 . 4, 6 . 7, 6 . 1 से हराकर डलास ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली। पिछले साल यहां सेमीफाइनल तक पहुंचे गिरोन ने दूसरा सेट गंवाने के बाद तुरंत वापसी की और निर्णायक सेट में पहले पांच गेम लगातार जीत लिये। इसके बाद उन्होंने रिबाकोव को वापसी का मौका नहीं दिया।

आठवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के एड्रियन मानारिनो ने अमेरिका के स्टीव जॉनसन को 7 . 6, 6 . 2 से हराया। वहीं अमेरिका के जे जे वोल्फ ने हमवतन ब्रेंडन होल्ट को 6 . 3, 6 . 3 से मात दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़