भारत-पाकिस्तान के बीच डेविस कप मुकाबला नवंबर तक स्थगित, इस्लामाबाद ही रहेगा स्थल

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने गहन सुरक्षा समीक्षा के बाद पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले भारत के डेविस कप मुकाबले को गुरुवार को नवंबर तक स्थगित कर दिया लेकिन मौजूदा ‘असाधारण परिस्थितियों’ के बावजूद आयोजन स्थल के रूप में इस्लामाबाद को बरकरार रखा है।
नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने गहन सुरक्षा समीक्षा के बाद पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले भारत के डेविस कप मुकाबले को गुरुवार को नवंबर तक स्थगित कर दिया लेकिन मौजूदा ‘असाधारण परिस्थितियों’ के बावजूद आयोजन स्थल के रूप में इस्लामाबाद को बरकरार रखा है। भारत दोनों देशों के बीच बढ़े हुए राजनयिक तनाव के बीच इस मुकाबले को तटस्थ स्थान पर स्थानांतरित करने या फिर स्थगित करने की अपील बार-बार कर रहा था जिसके बाद आईटीएफ की डेविस कप समिति ने बैठक के बाद मुकाबले को स्थगित करने का फैसला किया। इस मुकाबले की नई तारीखों का पता नौ सितंबर तक चलेगा।
The ITF has issued the following statement regarding the Davis Cup Asia/Oceania Group I tie between Pakistan and India. pic.twitter.com/vLVtC0Cwik
— ITF Media (@ITFMedia) August 22, 2019
आईटीएफ ने कहा कि वह ‘असाधारण परिस्थितियों’ में मुकाबले को स्थगित कर रहा है। आईटीएफ ने बयान में कहा, ‘‘स्वतंत्र विशेषज्ञ सुरक्षा सलाहकारों द्वारा पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति की गहन सुरक्षा समीक्षा के बाद डेविस कप समिति ने भारत और पाकिस्तान के बीच इस्लामबाद में 14-15 सितंबर को होने वाले डेविस कप एशिया/ओसियाना ग्रुप एक मुकाबले को स्थगित करने का फैसला किया है।’’ बयान के अनुसार, ‘‘समिति निष्कर्ष पर पहुंची है कि यह असाधारण परिस्थिति है और आईटीएफ की पहली प्राथमिकता खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों की सुरक्षा है। यह मुकाबला अब नवंबर में होगा और इसकी तारीखों की पुष्टि समिति नौ सितंबर तक करेगी।’’ आईटीएफ ने कहा कि वह,‘‘पाकिस्तान की स्थिति की निगरानी जारी रखेगा और डेविस कप समिति मुकाबले को लेकर सुरक्षा स्थिति के पुन: मूल्यांकन के लिए दोबारा बैठक करेगी।’’
इसे भी पढ़ें: Davis Cup: AITA से नाराज भारतीय टेनिस संघ ने की पाकिस्तान से मैच हटाने की मांग
भारत के जम्मू-कश्मीर को दिया विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक रिश्तों का स्तर कम कर दिया था जिसके बाद से ही इस मुकाबले के आयोजन को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के उच्चायुक्त को अपने देश से जाने को कहा था, दोनों देशों के बीच ट्रेन सेवा रोक दी थी और भारत के खिलाफ लगातार आक्रामक बयान जारी करके अंतरराष्ट्रीय विवाद खड़ा करने की कोशिश की थी। बढ़ते तनाव के बावजूद हालांकि भारत के खेल मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया था कि वह हस्तक्षेप नहीं करेगा क्योंकि यह द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं है।
अन्य न्यूज़