लुईस नोर्टन डि माटोस चाहें तो कोच बने रह सकते हैं: प्रफुल्ल पटेल

कोलकाता। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अंडर-17 और अंडर-19 टीम के मुख्य कोच लुईस नोर्टन डि माटोस अगर चाहते हैं तो अपने पद पर बने रह सकते हैं। पुर्तगाल के डि माटोस फीफा अंडर-17 विश्व कप में खेलने वाली टीम के मुख्य कोच थे और अब उन पर अंडर-19 टीम का दारोमदार है जो अगले महीने सऊदी अरब में एएफसी अंडर-19 चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। पटेल ने कहा, ‘‘डि माटोस ने भारतीय टीम के साथ बहुत अच्छी भूमिका निभायी है। मैं उनकी प्रशंसा करता हूं। उनका अनुबंध इस विश्व कप तक था। वह अंडर-19 टीम के साथ हैं। हम उनका अनुबंध बढ़ाने के बारे में बात करेंगे। अगर वह तैयार होते हैं तो भारत के पास उन्हें स्वीकार करने के लिये बड़ा दिल है।’’
उन्होंने कहा कि इस साल के शुरू में निकोलेई एडम को भारत अंडर-17 कोच पद से हटाना और उनकी जगह डि माटोस को नियुक्त करना तात्कालिक परिस्थितियों में जरूरी था।पटेल ने कहा, ‘‘हमें कोच बदलना था। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि पिछला कोच अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर रहा था। दोनों कोच ने अच्छी भूमिका निभायी। जब आप खिलाड़ियों को खुश नहीं देखते हो तो फिर कोच को बनाये रखने का कोई मतलब नहीं बनता है। कोच और खिलाड़ियों के बीच संवादहीनता नहीं होनी चाहिए। उन्हें (निकोलेई) बरकरार रखना बहुत नुकसानदेह होता।''
अन्य न्यूज़