रियो में दीपा के अच्छे प्रदर्शन की लोकसभा में सराहना

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 10, 2016 3:15PM
रियो ओलंपिक में जिम्नास्ट दीपा करमाकर के अच्छे प्रदर्शन की सराहना करते हुए लोकसभा में खेल महाकुंभ में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी गयीं।
नयी दिल्ली। रियो ओलंपिक में जिम्नास्ट दीपा करमाकर के अच्छे प्रदर्शन की सराहना करते हुए लोकसभा में खेल महाकुंभ में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी गयीं। शून्यकाल में माकपा के शंकर प्रसाद दत्ता ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि जिम्नास्ट दीपा करमाकर रियो ओलंपिक के फाइनल में खेलने जा रहीं हैं।
उन्होंने कहा कि हम सभी सदस्य दीपा करमाकर और अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं और उन्हें अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हैं। कई सदस्यों ने इस विषय से खुद को संबद्ध किया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़