जोकोविच ने 10 मैच प्वाइंट के बाद कोरिच को हराया, नडाल भी जीते

Djokovic battles past Coric on 10th match point, Nadal into last 16
[email protected] । Apr 19 2018 10:55AM

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को मोंटे कार्लो टेनिस टूर्नामेंट में बोर्ना कोरिच को हराने के लिए 10 मैच प्वाइंट की जरूरत पड़ी

मोंटे कार्लो। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को मोंटे कार्लो टेनिस टूर्नामेंट में बोर्ना कोरिच को हराने के लिए 10 मैच प्वाइंट की जरूरत पड़ी जबकि रफेल नडाल ने आसान जीत के साथ एटीपी टूर पर सकारात्मक वापसी की। दायीं कोहनी में चोट के कारण पिछले साल जुलाई में विंबलडन के बाद से अपना सिर्फ चौथा टूर्नामेंट खेल रहे जोकोविच ने दूसरे दौर के कड़े मुकाबले में कोरिच को 7-6, 7-5 से हराया। 

सर्बिया का यह खिलाड़ी अगले दौर में आस्ट्रेलिया के पांचवें वरीय डोमीनिक थिएम से भिड़ेगा जबकि क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत गत चैंपियन नडाल से हो सकती है जो अंतिम 16 में केरेन खाचानोव से भिड़ेंगे। नडाल ने दूसरे दौर में स्लोवेनिया के एलजाज बेदेने को सीधे सेटों में 6-1 6-3 से हराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़