बटलर की शतकीय पारी से इंग्लैंड ने किया ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ

England beat australia by hundred of Butler
विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 110) की शानदार शतकीय पारी से इंग्लैंड ने बेहद ही रोमांचक मैच में आज यहां ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 5-0 से अपने नाम कर इतिहास रच दिया।

मैनचेस्टर। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 110) की शानदार शतकीय पारी से इंग्लैंड ने बेहद ही रोमांचक मैच में आज यहां ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 5-0 से अपने नाम कर इतिहास रच दिया। दोनों देशों के बीच क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया हो। ऑस्ट्रेलिया को 205 पर आल आउट करने के बाद इंग्लैंड ने 48.3 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन बनाकर मैच जीता। 

बटलर ने मार्कस स्टोइनिस की 46वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपना पांचवा शतक पूरा किया फिर इसी गेंदबाज की 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलायी। उन्होंने 110 रन की नाबाद पारी में 12 चौके और एक छक्का लगया। बटलर ने टीम के 114 रन पर आठ विकेट गिरने के बाद आदिल राशिद (20) के साथ नौवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करायी। ऑस्ट्रेलिया के लिए बिल्ली स्टेनलेक और केन रिचर्डसन ने तीन-तीन विकेट लिए। 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मोईन अली की फिरकी में फंस गये और पूरी टीम 34.4 ओवर में 205 रन पर ढेर हो गयी । जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 48.3 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लियाविश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की यह 18 मैचों 16वीं हार है।पूरी श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान करने वाले अली ने इस मैच में 8.4 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट लिया जो एकदिवसीय मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (56) ही आस्ट्रेलिया की ओर से अर्धशतक के आंकड़े को पार कर सके। डार्सी शार्ट 47 रन पर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन के टास जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद हेड और आरोन फिंच (22) ने ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरूआत दिलायी। दोनों ने शुरूअती सात ओवर के अंदर 60 रन जोड़ दिये। अली ने तीन गेंद के अंदर दो विकेट लेकर झटके जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गयी। उन्होंने फिंच को बोल्ड करने के बाद मार्कस स्टोइनिस (00) को कैच आउट कराया। हेड ने 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 56 रन के स्कोर पर लियाम प्लंकेट (19 रन पर एक विकेट) ने उन्हें पवेलियन भेजा। 

ऑस्टेलिया के पांच विकेट 100 रन तक गिर गए जिसके बाद अपना दूसरा एकदिवसीय खेल रहे एलेक्स कैरी (44) ने छठे विकेट के लिये शार्ट के साथ 59 रन की साझेदारी की। कैरी का विकेट पदार्पण कर रहे सैम कुरेन (44 रन पर दो विकेट) ने लिया। इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए और पूरी टीम 34.4 ओवर में 205 रन पर पवेलियन लौट गयी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़