टी20 श्रृंखला के अंतिम मैच में इंग्लैंड जीता पर न्यूजीलैंड फाइनल में

England won the last match of the T20 series but in the New Zealand final
[email protected] । Feb 18 2018 5:12PM

कोलिन मुनरो के तूफानी अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला के अंतिम मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दो रन की हार के बावजूद फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा।

हैमिल्टन। कोलिन मुनरो के तूफानी अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला के अंतिम मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दो रन की हार के बावजूद फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा। सलामी बल्लेबाज मुनरो ने 21 गेंद में सात छक्कों और तीन चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 18 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में छठे सबसे तेज अर्धशतक की बराबरी की।

मुनरो के साथी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने भी 47 गेंद में चार छक्कों और तीन चौकों से 62 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट पर 192 रन ही बना सकी। हांगकांग में जन्मे मार्क चैपमैन ने भी नाबाद 37 रन बनाए। इससे पहले चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान इयोन मोर्गन के नाबाद 80 रन की बदौलत इंग्लैंड ने सात विकेट पर 194 रन बनाए।

इंग्लैंड ने इससे पहले श्रृंखला में अपने सभी मैच गंवाए थे और रन रेट के आधार पर मेजबान टीम को पछाड़ने के लिए उसे कम से कम 20 रन से जीत दर्ज करनी थी जिससे कि बुधवार को होने वाले फाइनल में जगह बना सके। न्यूजीलैंड ने आठवें ओवर की शुरूआत में ही जरूरी रन रेट बरकरार रखने जितने रन बना लिए और इसमें मुनरो की अहम भूमिका रही। मुनरो ने गुप्टिल के साथ पहले छह ओवर में 77 रन की तूफानी साझेदारी की। आदिल राशिद ने मुनरो को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।

लियाम डासन ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (08) को बोल्ड किया जिससे 12वें ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 100 रन हो गया। गुप्टिल और चैपमैन ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन जीत नहीं दिला सके। इससे पहले ग्रोइन की चोट के कारण पिछले दो मैचों से बाहर रहने वाले मोर्गन ने अपनी पारी में 46 गेंद का सामना करते हुए छह छक्के और चार चौके मारे। मोर्गन चौथे ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे जब इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 24 रन था और उन्होंने डेविड मलान (53) के साथ 93 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मलान का पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह चौथा अर्धशतक है। 

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाजों एलेक्स हेल्स (01) और जेसन राय (21) के विकेट जल्दी गंवाए लेकिन मोर्गन और मलान ने 10 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 85 रन तक पहुंचाया जिसमें छह छक्के और पांच चौके शामिल रहे। दोनों ने स्पिनर मिशेल सेंटनर के पारी के 11वें ओवर में 21 रन बटोरे। इंग्लैंड की टीम अंतिम 10 ओवर में 109 रन जुटाने में सफल रही। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 50 रन देकर तीन जबकि टिम साउथी ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़