फालकाओ के गोल से स्पेनिश लीग फुटबॉल में एटलेटिको का विजय अभियान थमा

फालकाओ ने स्टॉपेज टाइम के दो मिनट के भीतर गोल करके स्पेनिश लीग फुटबॉल में एटलेटिको मैड्रिड को 1 . 1 से ड्रॉ पर रोककर उसके विजय अभियान पर अंकुश लगा दिया।
रायो वालेकानो के स्ट्राइकर राडामेल फालकाओ ने स्टॉपेज टाइम के दो मिनट के भीतर गोल करके स्पेनिश लीग फुटबॉल में एटलेटिको मैड्रिड को 1 . 1 से ड्रॉ पर रोककर उसके विजय अभियान पर अंकुश लगा दिया। एटलेटिको के लिये 20वें मिनट में अलवारो मोराटा ने गोल दागा था।
इसे भी पढ़ें: एमचेस रेपिड शतरंज टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भारतीय चुनौती समाप्त
इस ड्रॉ के बाद एटलेटिको शीर्ष पर काबिज रीयाल मैड्रिड से पांच और बार्सीलोना से दो अंक पीछे तीसरे स्थान पर है। रायो दसवें स्थान पर है। एक अन्य मैच में वालेंशिया ने सेविला से 1 . 1 से ड्रॉ खेला। वहीं एथलेटिक बिलबाओ को गेटाफे ने 2 . 2 से ड्रॉ पर रोका।
अन्य न्यूज़











