फालकाओ के गोल से स्पेनिश लीग फुटबॉल में एटलेटिको का विजय अभियान थमा

Falcao
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commoms

फालकाओ ने स्टॉपेज टाइम के दो मिनट के भीतर गोल करके स्पेनिश लीग फुटबॉल में एटलेटिको मैड्रिड को 1 . 1 से ड्रॉ पर रोककर उसके विजय अभियान पर अंकुश लगा दिया।

रायो वालेकानो के स्ट्राइकर राडामेल फालकाओ ने स्टॉपेज टाइम के दो मिनट के भीतर गोल करके स्पेनिश लीग फुटबॉल में एटलेटिको मैड्रिड को 1 . 1 से ड्रॉ पर रोककर उसके विजय अभियान पर अंकुश लगा दिया। एटलेटिको के लिये 20वें मिनट में अलवारो मोराटा ने गोल दागा था।

इसे भी पढ़ें: एमचेस रेपिड शतरंज टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भारतीय चुनौती समाप्त

इस ड्रॉ के बाद एटलेटिको शीर्ष पर काबिज रीयाल मैड्रिड से पांच और बार्सीलोना से दो अंक पीछे तीसरे स्थान पर है। रायो दसवें स्थान पर है। एक अन्य मैच में वालेंशिया ने सेविला से 1 . 1 से ड्रॉ खेला। वहीं एथलेटिक बिलबाओ को गेटाफे ने 2 . 2 से ड्रॉ पर रोका।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़