FIDE Rapid 2025: कार्लसन को बड़ा झटका, आर्टेमिएव-नीमन संयुक्त बढ़त पर, खिताब की दौड़ में बड़ा उलटफेर!

FIDE Rapid 2025
प्रतिरूप फोटो
X
Ankit Jaiswal । Dec 28 2025 9:23PM

फिडे वर्ल्ड रैपिड 2025 में व्लादिस्लाव आर्टेमिएव और हैंस नीमन ने शानदार प्रदर्शन कर संयुक्त बढ़त हासिल की है, जबकि मैग्नस कार्लसन को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है। आर्टेमिएव ने कार्लसन को हराकर टूर्नामेंट में हलचल मचा दी, वहीं नीमन भी अपनी लय बरकरार रखे हुए हैं।

फिडे वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप 2025 में मुकाबले अब और ज्यादा रोमांचक होते जा रहे हैं। दूसरे दिन के खेल में जहां दिग्गज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को संघर्ष करना पड़ा, वहीं व्लादिस्लाव आर्टेमिएव और हैंस नीमन ने शानदार प्रदर्शन कर संयुक्त बढ़त हासिल कर ली है।

बता दें कि पहले दिन 4.5 अंकों के साथ मजबूत स्थिति में रहे कार्लसन का दिन दो की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। उन्होंने पहले मुकाबले में ड्रॉ खेला और इसके बाद हार का सामना करना पड़ा। खासतौर पर आर्टेमिएव के खिलाफ मिली हार ने टूर्नामेंट की तस्वीर ही बदल दी।

मौजूद जानकारी के अनुसार, आर्टेमिएव ने दूसरे दिन जबरदस्त लय दिखाई। उन्होंने पहले भारत के अर्जुन एरिगैसी को हराया और फिर कार्लसन को मात देकर सबको चौंका दिया। इसके बाद उन्होंने मैक्सिम वाशिये-लाग्रेव और एलेक्सी सराना के खिलाफ ड्रॉ खेलते हुए कुल 6.5 अंक तक पहुंच गए।

अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हैंस नीमन भी शानदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने दिन के चार मुकाबलों में 3.5 अंक जुटाए और केवल रे रॉब्सन के खिलाफ ड्रॉ किया। इस तरह वह भी आर्टेमिएव के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं।

कार्लसन हालांकि बाद में संभलते नजर आए। उन्होंने शांट सारगस्यान और रे रॉब्सन को हराकर वापसी की और अब 7 अंकों के साथ पीछा कर रहे खिलाड़ियों के समूह में शामिल हैं। उनके साथ अब्दुसत्तोरोव, सराना और तुर्किये के युवा खिलाड़ी यागिज़ कान एरदोगमुस भी हैं, जिन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए 3.5/4 अंक बटोरे।

वर्ल्ड चैंपियन गुकेश डी का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा। शुरुआती ड्रॉ के बाद उन्होंने एक जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव से हार गए और 6.5 अंकों पर रुक गए।

डिफेंडिंग चैंपियन वोलोदर मुरजिन भी संघर्ष करते दिखे और दिन के अंत तक 4.5 अंकों पर रहे। वहीं अनुभवी लेवोन अरोनियन ने शुरुआती झटकों के बाद वापसी करते हुए 5 अंक हासिल किए।

महिला वर्ग की बात करें तो मुकाबला और भी कड़ा बना हुआ है। हम्पी कोनेरू और झू जिनर 6.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। गौरतलब है कि झू जिनर ने अंतिम राउंड में दिव्या देशमुख को हराकर बढ़त बनाई, जबकि कोनेरू ने अलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना के खिलाफ ड्रॉ खेला।

जू वेनजुन के लिए दिन चुनौतीपूर्ण रहा। एक मुकाबले में हार झेलने के बाद उन्होंने वापसी जरूर की, लेकिन अंतिम राउंड में चूक के चलते वह शीर्ष से काफी पीछे रह गईं।

अब टूर्नामेंट का अंतिम दिन काफी निर्णायक माना जा रहा है, जहां ओपन वर्ग में चार और महिला वर्ग में तीन राउंड खेले जाएंगे। ऐसे में खिताब की तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है और शतरंज प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़