कतर ने भारतीय टीम को दी शिकस्त, सुनील छेत्री की टीम को 0-1 से मिली हार

qatar vs india
निधि अविनाश । Jun 4 2021 10:44AM

कतर के लिए 33वें मिनट में अब्देल अजीज ने एकमात्र गोल किया। कतर जहां 58वें स्थान पर है, वहीं भारत 105वें स्थान पर है। भारत 2023 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए बोली लगा रहा है। भारत के अन्य क्वालीफिकेशन मैच 7 जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ हैं।

फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर में भारतीय फुटबॉल टीम 2023 एशियाई कप और 2022 विश्व कप के लिए संयुक्त क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में एशियाई चैंपियन कतर से 0-1 से हार गई। कतर के लिए 33वें मिनट में अब्देल अजीज ने एकमात्र गोल किया। कतर जहां 58वें स्थान पर है, वहीं भारत 105वें स्थान पर है। भारत 2023 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए बोली लगा रहा है। भारत के अन्य क्वालीफिकेशन मैच 7 जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ हैं।

इसे भी पढ़ें: CA प्रमुख हॉकले को उम्मीद, भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से महिला क्रिकेट को लय मिलेगी

गौरतलब है कि भारत ने यहां सितंबर 2019 में मजबूत कतर को 0-0 से ड्रा पर रोका था जो हालिया समय में टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ नतीजों में से एक माना जा रहा है। बता दें कि भारतीय कोच इगोर स्टिमक ने मैच से पूर्व आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कहा था कि, ‘‘हमने पिछले मैच में कतर के खिलाफ जो भी नतीजा हासिल किया, उससे हमें काफी गर्व है। दुनिया भर में सभी के लिये यह हैरानी भरा था कि भारत ने दोहा में एशियाई चैम्पियन कतर से ड्रा खेला। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वो अलग हालात थे। वहां हमारे पहुंचते ही हमें अपने हजारों दर्शक मिले थे जो हमें अतिरिक्त ऊर्जा दे रहे थे और हमें लग रहा था कि हम घरेलू मैदान पर खेल रहे थे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं दोहराता हूं कि ऐसा 10 में से एक मैच में हो सकता है कि कतर के खिलाफ एक अंक मिल जाये। उनकी टीम इतनी शानदार है और एशिया में सर्वश्रेष्ठ टीम है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़