FIH Womens Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम ने अमेरिका को 3-1 से हराया

FIH women pro league India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 10 2024 2:32PM

भारत अब राउरकेला जायेगा और 12 फरवरी को चीन से भिड़ेगा। इस जीत के साथ ही भारत ने अमेरिका से पिछले महीने रांची में ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट के अहम मुकाबले में मिली हार का बदला लिया।

भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को हॉकी प्रो लीग के मैच अंत अमेरिका पर 3-1 की जीत से किया। भारतीय टीम के लिए वंदना कटारिया ने नौवें, दीपिका ने 26वें और समिला टेटे ने 56वें मिनट में गोल किए।

अमेरिका के लिए सांत्वना गोल साने कार्ल्स ने 42वें मिनट में दागा। भारत अब राउरकेला जायेगा और 12 फरवरी को चीन से भिड़ेगा। इस जीत के साथ ही भारत ने अमेरिका से पिछले महीने रांची में ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट के अहम मुकाबले में मिली हार का बदला लिया। बता दें कि, उस मैच में अमेरिका ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया था जबकि भारत क्वालिफायर से चूक गया। 

वहीं प्रो लीग के मैच में भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और लगातार 3 मैच हारने के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत की इस जीत की हीरो दीपिका रहीं, जिन्होंने दूसरे हाफ शानदार फिल्ड गोल किया। 

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच महिला प्रो लीग के पहले दौर के अपने आखिरी मैच में अमेरिका को 3-1 से हराया। भारत की ओर से वंदना कटारिया, दीपिका और सलीमा टेटे ने शानदार गोल किए। वहीं, अमेरिका की कार्ल्स सन्ने 42वें मिनट में अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल करने में सफल रहीं और इस तरह भारत ने मैच को 3-1 से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला। टीम इंडिया अब 12 फरवरी को दूसरे दौर का अपना मैच चीन के खिलाफ खेलेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़