सौरव गांगुली के समर्थन में आए पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन

former-captain-mohammad-azharuddin-came-in-support-of-sourav-ganguly
[email protected] । Oct 26 2019 12:22PM

अजहरूद्दीन ने कहा कि यह अच्छा है कि अगर कप्तान भी दादा की तरह सहमत है। आपको पता चलेगा कि क्या दर्शक इसे चाहते हैं या नहीं। इसे लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष बने हैं। वह शानदार इंसान हैं।

कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने शुक्रवार को यहां बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के दिन रात्रि टेस्ट मैचों के आयोजन के दावे का समर्थन किया। हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष को खुशी है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली भी बीसीसीआई अध्यक्ष की राय से सहमत हैं। 

इसे भी पढ़ें: वीवीएस लक्ष्मण की चाहत, एनसीए में नयी जान फूंके सौरव गांगुली

अजहरूद्दीन ने कहा कि यह अच्छा है कि अगर कप्तान भी दादा की तरह सहमत है। आपको पता चलेगा कि क्या दर्शक इसे चाहते हैं या नहीं। इसे लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष बने हैं। वह शानदार इंसान हैं। एक बेहतरीन खिलाड़ी जिन्होंने कई टूर्नामेंट जीते। वह अपनी शर्तों पर क्रिकेट खेले और बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में मुझे उम्मीद है कि वह अपनी शर्तों पर ही काम करेंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़