बड़ी कामयाबी! उमेश यादव के टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे

Great success! Umesh Yadav completes 100 wickets in Test cricket
[email protected] । Jun 15 2018 2:39PM

वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के कुल 22 वें गेंदबाज हैं लेकिन अब तक कुल आठ भारतीय तेज गेंदबाज ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

बेंगलुरू। उमेश यादव ने आज यहां अपना 100 वां विकेट हासिल किया और यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के आठवें तेज गेंदबाज बने। उमेश ने अफगानिस्तान के रहमत शाह को पगबाधा आउट करके टेस्ट मैचों में विकेटों का सैकड़ा पूरा किया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के कुल 22 वें गेंदबाज हैं लेकिन अब तक कुल आठ भारतीय तेज गेंदबाज ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इस तरह से उमेश अब कपिल देव और जहीर खान जैसे गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गये हैं। 

कपिल ने 131 टेस्ट में 434 और जहीर ने 92 मैचों में 311 विकेट लिये। टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों में इशांत शर्मा (236), जवागल श्रीनाथ (236), मोहम्मद शमी (110), करसन घावरी (109) और इरफान पठान (100) शामिल हैं। इस क्लब में शामिल अन्य सभी गेंदबाज स्पिनर हैं। इनमें अनिल कुंबले के नाम पर 619 विकेट दर्ज हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़