विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी हिमा दास

hima-das-will-not-participate-in-the-world-athletics-championship
[email protected] । Sep 19 2019 5:22PM

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने नौ सितंबर को हिमा समेत सात महिला एथलीटों को 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक दोहा में होने वाली चैम्पियनशिप के लिये टीम में चुना था। एएफआई ने हालांकि आईएएएफ को दो रिले रेस के लिये जो शुरूआती प्रविष्टि भेजी थी , उसमें हिमा का नाम नहीं था। इसके बाद से रिले दौड़ में उनकी भागीदारी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी।

नयी दिल्ली। विश्व जूनियर चैम्पियन हिमा दास कमर की तकलीफ के कारण आगामी विश्व चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले सकेंगी। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा ,‘‘ हिमा कमर की चोट के कारण दोहा में विश्व चैम्पियनशिप नहीं खेल सकेंगी।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने नौ सितंबर को हिमा समेत सात महिला एथलीटों को 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक दोहा में होने वाली चैम्पियनशिप के लिये टीम में चुना था। एएफआई ने हालांकि आईएएएफ को दो रिले रेस के लिये जो शुरूआती प्रविष्टि भेजी थी , उसमें हिमा का नाम नहीं था। इसके बाद से रिले दौड़ में उनकी भागीदारी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी कंपनी गेटोरेड ने हिमा दास को बनाया भारत का ब्रांड एंबेसडर

फर्राटा धाविका दुती चंद को बाद में आईएएएफ के न्यौते पर 100 मीटर में शामिल किया गया। हिमा यूरोप में अभ्यास के दौरान भी कमर के दर्द से जूझती रही है । उसने दो से 20 जुलाई तक 200 मीटर में चार और 400 मीटर में एक स्वर्ण पदक जीता हालांकि ये प्रतियोगितायें आला दर्जे की नहीं थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़