तीन पदक पक्के करने के बाद भारत को लग झटका, World Championship से वॉकओवर कर Bronze Medal से किया संतोष

Mohd Hussamuddin
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

हुसामुद्दीन को चोट के कारण विरोधी को वॉकओवर देना पड़ा। उसे कांस्य पदक से ही संतोष करना होगा। उसे क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान चोट लगी थी और उसे आगे नहीं खेलने की सलाह मिली थी।

ताशकंद। भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन को विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा क्योंकि घुटने की चोट के कारण शुक्रवार को उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले से नाम वापिस ले लिया। निजामाबाद के 29 वर्ष के हुसामुद्दीन को बुल्गारिया के जे डियाज इबानेज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने एक बयान में कहा ,‘‘ हुसामुद्दीन को चोट के कारण विरोधी को वॉकओवर देना पड़ा। उसे कांस्य पदक से ही संतोष करना होगा। उसे क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान चोट लगी थी और उसे आगे नहीं खेलने की सलाह मिली थी।’’ हुसामुद्दीन पहली बार विश्व चैम्पियनशिप खेल रहे हैं। उन्हें सेमीफाइनल में क्यूबा के सेडेल होर्टा से खेलना था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़