इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने बताई IPL से नाम वापस लेने की वजह

IPL

इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिस वोक्स ने मुझे आईपीएल से नाम वापिस लेने की जरूरत ही नहीं थी। उन्होंने ‘द क्रिकेटर’ से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि मुझे नाम वापिस लेना ही नहीं चाहिये था। मैने उस समय नहीं बताया लेकिन सितंबर में हमारे घर में नया मेहमान आने वाला है। उस फैसले की यह भी वजह थी।’’

लंदन। इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिस वोक्स ने कहा कि उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ समय बिताने के लिये इस साल आईपीएल से नाम वापिस लिया लेकिन अब उन्हें लगता है कि उन्हें आधिकारिक तौर पर ऐसा करने की जरूरत ही नहीं थी। कोरोना वायरस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गई है। वोक्स को आईपीएल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने डेढ करोड़ रूपये में खरीदा था। उन्होंने हालांकि बाद में यह कहकर नाम वापिस ले लिया कि वह इंग्लैंड के घरेलू टेस्ट सत्र के लिये तरोताजा रहना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: जहां जन्मे उसी अस्पताल को इस फुटबॉलर ने दान किये पांच लाख पाउंड

उन्होंने ‘द क्रिकेटर’ से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि मुझे नाम वापिस लेना ही नहीं चाहिये था। मैने उस समय नहीं बताया लेकिन सितंबर में हमारे घर में नया मेहमान आने वाला है। उस फैसले की यह भी वजह थी।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं थी। ऐसे में तीन महीने घर से दूर रहना कठिन था। परिवार से बढकर कुछ नहीं।’’ वोक्स ने अगस्त 2018 के बाद से टी20 मैच नहीं खेला है लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस प्रारूप में अपना कैरियर खत्म नहीं मानते। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं नहीं मानता कि मेरा टी20 कैरियर खत्म हो चुका हूं। मैं अभी भी आईपीएल खेलना चाहता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़