अगले 10 वर्षों तक खेलना जारी रखना चाहता हूं: जीव मिल्खा सिंह

I want to keep playing for another 10 years says Jeev Milkha Singh

भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह अपने पेशेवर करियर के 25वें साल में हैं और उन्हें लगता है कि वह अगले एक दशक तक और खेल सकते हैं।

चंडीगढ़। भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह अपने पेशेवर करियर के 25वें साल में हैं और उन्हें लगता है कि वह अगले एक दशक तक और खेल सकते हैं। जीव छह साल से ज्यादा वर्ष बाद अपने गृहनगर चंडीगढ़ में टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस खेल को छोड़ने के मूड में नहीं है, जिसने उन्हें जिंदगी में काफी कुछ दिया और काफी कुछ सिखाया।

इस 45 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं पिछले 25 साल से पेशेवर हूं, यह मेरा 25वां वर्ष है। मैं 1993 जुलाई में पेशेवर बना था। मैं अगले 10 साल और खेलना चाहता हूं। ’’महान एथलीट मिल्खा सिंह के बेटे जीव टेक ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे चरण में हिस्सा लेंगे जो यहां 12 से 15 अक्तूबर तक चलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़