पुलवामा आतंकी हमले के बाद PSL का प्रसारण नहीं करेगा IG रिलायंस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के शोएब शेख और कामिल खान को संबोधित ईमेल में कहा गया कि दो दिन पहले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना, जिसमें भारतीय सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी, को देखते हुए आईएमजी रिलायंस तुरंत प्रभाव से पीएसएल की प्रसारण सेवा से हट रहा है।
कोलकाता। आईएमजी रिलायंस पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान सुपर लीग के प्रसारण से हट गया है। पुलवामा में अर्धसैनिकों बलों पर आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये जबकि कई अन्य घायल हैं।
इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले के बाद कोहली ने किया भारतीय खेल सम्मान का आयोजन स्थगित
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के शोएब शेख और कामिल खान को संबोधित ईमेल में कहा गया है, ‘दो दिन पहले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना, जिसमें भारतीय सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी, को देखते हुए आईएमजी रिलायंस तुरंत प्रभाव से पीएसएल की प्रसारण सेवा से हट रहा है।’ पीएसएल गुरुवार से दुबई में शुरू हुआ है।
