IND vs WI: अंजिक्य रहाणे की पारी ने संभाला मोर्चा, बनाए इतने रन

ind-vs-wi-ajinkya-rahane-s-innings-handled-scored-so-many-runs
[email protected] । Aug 23 2019 11:52AM

अंजिक्य रहाणे ने शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन गुरुवार को यहां 55 ओवर के बाद पांच विकेट पर 175 रन बनाये हैं। रहाणे शुरू में जूझने के बाद अपनी शानदार लय में दिखे। उन्होंने अभी तक 148 गेंदों पर 76 रन बनाये हैं जिसमें दस चौके शामिल हैं।

नार्थ साउंड। अंजिक्य रहाणे ने शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन गुरुवार को यहां 55 ओवर के बाद पांच विकेट पर 175 रन बनाये हैं। रहाणे शुरू में जूझने के बाद अपनी शानदार लय में दिखे। उन्होंने अभी तक 148 गेंदों पर 76 रन बनाये हैं जिसमें दस चौके शामिल हैं। उन्होंने केएल राहुल (44) के साथ चौथे विकेट के लिये 68 और हनुमा विहारी (32) के साथ पांचवें विकेट के लिये 82 रन की साझेदारियां की। खबर लिखे जाने के समय रहाणे के साथ ऋषभ पंत खेल रहे थे जिन्होंने अपना खाता नहीं खोला है। 

इसे भी पढ़ें: संजय बांगड़ की जगह विक्रम राठौड़ होंगे टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच, अरुण और श्रीधर बने रहेंगे

रहाणे ने ऐसे समय में मोर्चा संभाला जबकि भारत ने मयंक अग्रवाल (पांच), भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा (दो) और कप्तान विराट कोहली (नौ) के विकेट जल्दी गंवा दिये जिससे पहले आठ ओवर के अंदर ही स्कोर तीन विकेट पर 25 रन हो गया। भारत ने लंच तक तीन विकेट पर 68 और चाय के विश्राम के समय चार विकेट पर134 रन बनाये थे। भारत ने चाय के विश्राम के बाद विहारी का विकेट गंवाया है जिन्हें केमार रोच (29 रन देकर तीन) ने विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच कराया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़