जिम्बाब्वे के खिलाफ धवन को मिली ODI टीम की कमान, रोहित-विराट समेत इन खिलाड़ियों को दिया गया आराम

Shikhar Dhawan
ANI Image

जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐलान की गई टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। इन खिलाड़ियों को बोर्ड ने फिलहाल आराम करने का मौका दिया है। क्योंकि भारत की नजर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप पर है।

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाली तीन एकदिवसीय मुकाबलों (ODI) के लिए टीम का ऐलान किया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई है। शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

इसे भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने T20 विश्व कप को लेकर की भविष्यवाणी, बताया कौन सी दो टीमें खेलेंगी फाइनल मुकाबला 

जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐलान की गई टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। इन खिलाड़ियों को बोर्ड ने फिलहाल आराम करने का मौका दिया है। क्योंकि भारत की नजर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप पर है।

राहुल त्रिपाठी को मिला मौका

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले राहुल त्रिपाठी को जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम में चुना गया है। उन्होंने आईपीएल में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सभी को चकित किया था। जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिला। उन्होंने 14 मुकाबले में 37.55 की औसत से 413 रन बनाए थे और आईपीएल 2022 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रनों का था।

वाशिंगटन सुंदर भी चोटिल होने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर के साथ अपना कार्यकाल शुरू किया था और नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ पांच झटके थे। जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम 18 अगस्त से 22 अगस्त तक 3 एकदिवसीय मुकाबले खेलने वाली है।

इसे भी पढ़ें: WI vs IND: वेस्टइंडीज को हराते ही भारत ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया ध्वस्त 

भारतीय टीम:- शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

All the updates here:

अन्य न्यूज़