डोपिंग उल्लंघन में संयुक्त छठे स्थान पर है भारत: वाडा रिपोर्ट

India are joint 6th in list of doping violations, WADA report
[email protected] । Apr 28 2018 8:37AM

भारत ने डोपिंग उल्लंघन के मामले में शीर्ष दस में रहने का अपना खराब रिकार्ड बरकरार रखा है। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की 2016 में इकट्ठा किये

नयी दिल्ली। भारत ने डोपिंग उल्लंघन के मामले में शीर्ष दस में रहने का अपना खराब रिकार्ड बरकरार रखा है। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की 2016 में इकट्ठा किये गये नमूनों के आधार पर तैयार रिपोर्ट के अनुसार भारत संयुक्त छठे स्थान पर है। कल जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के 69 मामले पाये गये।

इतने ही मामले रूस में भी सामने आये जिस पर पिछले कुछ वर्षों से डोपिंग उल्लंघन के लिये निगरानी रखी जा रही है। भारत के लिये खुशी की बात यह है कि अब अपनी स्थिति में थोड़ा सुधार किया है। इससे वह लगातार तीन साल तक संयुक्त तीसरे स्थान पर रहा था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़