Malaysia Masters Open: चीन की हान यू को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, अस्मिता को मिली निराशा

 PV Sindhu
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । May 24 2024 1:32PM

भारतीय स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीन की हान यू को 21-13, 14-21 और 21-12 से हराया। वहीं इस जीत के बाद पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने ब्रेक के बाद बेहतरीन शुरुआत की है। भारतीय स्टार खिलाड़ी ने मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीन की हान यू को 21-13, 14-21 और 21-12 से हराया। वहीं इस जीत के बाद पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। बता दें कि, सिंधु थाईलैंड ओपन और उबेर कप में नहीं खेली थी। उन्होंने अपना आखिरी खिताब 2022 सिंगापुर ओपन में जीता था। 

चीन की हान यू के खिलाफ सिंधु की शुरुआत अच्छी रही, भारतीय शटलर ने अपना दबदबा बनाए रखा। पीवी सिंधु ने पहले गेम में चीनी खिलाड़ी को आसानी से 21-13 से हरा दिया। हालांकि, इसके बाद दूसरे गेम में हान यू ने दमदार वापसी की। इस गेम में हान ने सिंधु को 21-14 से शिकस्त दी। लेकिन तीसरे गेम में भारतीय स्टार ने आक्रामक रुख अपनाया। इस गेम में पीवी सिंधु ने हान यू को 21-12 से हरा दिया। वहीं इस जीत के साथ पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। 

वहीं दूसरी तरफ अन्य मुकाबलों में अष्मिता चालिहा को क्वार्टर फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त झांग यि मैन ने 21-10, 21-15 से हराया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़