तोक्यो ओलंपिक में कोरिया का दिखा दम, भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम क्वार्टरफाइलन में हारी

भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम कोरिया से हार गई है।कोरिया के डियोक जे किम, वूजिन किम और जिनयेक ओह ने भारतीय टीम को 59-54, 59-57, 56-54 से हराया। भारतीय टीम ने इससे पहले कजाखस्तान को 6-2 से हराया था।
तोक्यो। अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप रॉय की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम तोक्यो ओलंपिक खेलों की टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में सोमवार को यहां खिताब के प्रबल दावेदार कोरिया से 0-6 से हारकर बाहर हो गयी।
इसे भी पढ़ें: पुरुष टेबल टेनिस सिंगल्स स्पर्धा के तीसरे दौर में पहुंचे शरत कमल, चीन से होगा कड़ा मुकाबला
कोरिया के डियोक जे किम, वूजिन किम और जिनयेक ओह ने भारतीय टीम को 59-54, 59-57, 56-54 से हराया। भारतीय टीम ने इससे पहले कजाखस्तान को 6-2 से हराया था।
Champions! #TeamIndia
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 26, 2021
5 Gold 🥇
13 Medals in total 🏅
A remarkable performance by India at the World Cadet Championships in Budapest, Hungary! pic.twitter.com/0Ihk7bfLVX
अन्य न्यूज़












