एकता बिष्ट की शानदार गेंदबाजी से भारत की इंग्लैंड पर बड़ी जीत

मुंबई। बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप के पहले एकिदवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को यहां इंग्लैंड को 66 रन से करारी शिकस्त दी। बिष्ट ने 25 रन से देकर चार विकेट लिये जिससे भारत 202 रन के अपने स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने में सफल रहा। इंग्लैंड की टीम 41 ओवर में 136 रन पर सिमट गयी और इस तरह से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी। बिष्ट को शिखा पांडे (21 रन देकर दो), दीप्ति शर्मा (33 रन देकर दो) और अनुभवी झूलन गोस्वामी (19 रन देकर एक विकेट) का अच्छा साथ दिया जिससे भारत आईसीसी महिला चैंपियनशिप में आसानी से दो अंक हासिल करने में सफल रहा।
We defeat England Women by 66 runs in the 1st ODI
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 22, 2019
Three wickets for Ekta Bisht in the 40th over 👏👏
We take a 1-0 lead in the three match ODI series #ENGvIND pic.twitter.com/80GC4MxKqR
इंग्लैंड की तरफ से नताली साइवर ने 66 गेंदों पर 44 रन बनाये जबकि कप्तान हीथर नाइट 39 रन बनाकर नाबाद रही। इससे पहले भारत ने सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (48), कप्तान मिताली राज (44) और झूलन गोस्वामी की उपयोगी पारियों से 49.4 ओवर में 202 रन बनाये थे। इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था और 30वें ओवर की समाप्ति पर वह तीन विकेट पर 111 रन बनाकर अच्छी स्थिति में भी था लेकिन इसके बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी और उसने केवल 25 रन के अंदर बाकी सात विकेट गंवा दिये। बिष्ट ने 41वें ओवर में पांच गेंदों के अंदर तीन विकेट लेकर भारत को जीत सुनिश्चित की।
इसे भी पढ़ें: विनोद राय और डायना एडुल्जी के बीच नोंकझोंक से नाराज है न्यायालय
इससे पहले स्मृति मंधाना (24) और रोड्रिग्स ने पहले विकेट के लिये 69 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन उसने बीच के ओवरों में चार विकेट महज 10 रन में गंवा दिये जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 95 रन हो गया। बाद में अनुभवी खिलाड़ी मिताली और विकेटकीपर तानिया भाटिया (25) ने पारी को संभालने की कोशिश की और छठे विकेट के लिये 54 रन की भागीदारी निभायी। मिताली के आउट होने के बाद झूलन ने सुनिश्चित किया कि मेजबान टीम 200 रन के पार पहुंच जाये। इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज साइवर ने 29 रन देकर दो, स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 27 रन देकर दो और जार्जिया एलविस ने 45 रन देकर दो विकेट हासिल किये। इंग्लैंड की टीम को अपने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का भी फायदा मिला। उसने भारत की तीन खिलाड़ियों को रन आउट किया।
अन्य न्यूज़