भारत के युवा खिलाड़ियो को FC बायर्न युवा कप में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

india-s-young-players-expect-spectacular-performance-in-fc-bayern-youth-cup

बेंगलुरु का आर्मी ब्वॉएज स्कूल ‘एफसी बायर्न युवा कप’ का राष्ट्रीय चैम्पियन बना था जिसके बाद 19 मई को खेले जाने वाले विश्व फाइनल्स में उसे भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

नयी दिल्ली। भारत के उभरते हुए फुटबाल खिलाड़ियों को आगामी एफसी बायर्न युवा कप फाइनल्स में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। बेंगलुरु का आर्मी ब्वॉएज स्कूल ‘एफसी बायर्न युवा कप’ का राष्ट्रीय चैम्पियन बना था जिसके बाद 19 मई को खेले जाने वाले विश्व फाइनल्स में उसे भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: इंडियन वुमैन फुटबॉल लीग रविवार से होगा शुरू, 12 टीमें होंगी शामिल

टीम के खिलाड़ियों ने कहा, "हमें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि हम विश्व फाइनल्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। हमारे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है और यह हमारे लिए सम्मान की बात भी है। हम टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन से देश का नाम ऊंचा करने लिए प्रतिबद्ध है।’’ टीम इसके लिए जर्मनी के म्यूनिख शहर में पेशेवर कोचों की देखरेख में तैयारी करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़