70 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया फतह, टेस्ट के बाद ODI में भी टीम इंडिया का कब्जा

india-won-the-last-odi-match-against-australia-over-7-wickets

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मेलबर्न के ऐतिहासिक एमसीजी ग्राउंड पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी व निर्णायक मैच भारतीय टीम ने जीत लिया है।

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 87 रन तो केदार जाधव ने नाबाद 61 रन की पारी खेली। वहीं 15 रन में रोहित शर्मा के तौर पर भारतीय टीम का पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने पारी संभाली ही थी कि 59 रन पर टीम का शिखर धवन के तौर पर दूसरा विकेट गिरा। 

इसे भी पढ़ें: सीरीज का पहला मैच खेल रहे चहल की फिरकी में फंसी ऑस्ट्रेलिया

अब क्रीज पर कप्तान विराट कोहली के साथ महेंद्र सिंह धोनी खड़े हुए थे और धीमी शुरुआत के बीच में धोनी ने पारी संभाली हुई थी लेकिन कोहली एक गलती कर बैठे और 113 पर भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिरा। कोहली ने रिचर्डसन की गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे और नर्वस फिफ्टी का शिकार हो गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़