भारतीय फुटबाल टीम का लेबनान के साथ मैत्री मैच रद्द

[email protected] । May 16 2017 3:14PM

भारतीय फुटबाल टीम का लेबनान के खिलाफ सात जून को मुंबई में होने वाला अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच रद्द कर दिया गया है क्योंकि यह पश्चिम एशियाई देश अपने खिलाड़ियों को वीजा मिलने में परेशानी के कारण इस मुकाबले से हट गया है।

नयी दिल्ली। भारतीय फुटबाल टीम का लेबनान के खिलाफ सात जून को मुंबई में होने वाला अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच रद्द कर दिया गया है क्योंकि यह पश्चिम एशियाई देश अपने खिलाड़ियों को वीजा मिलने में परेशानी के कारण इस मुकाबले से हट गया है। लेबनान के खिलाफ मैच भारत के लिये किर्गीज गणराज्य के खिलाफ 13 जून को बेंगलुरू में होने वाले एशिया कप क्वालीफायर मैच के लिये अभ्यास का काम करता। एआईएफएफ ने कहा कि वह किसी अन्य देश के खिलाफ मैच खेलने की संभावना तलाश रहा है लेकिन इसके लिये अभी बहुत कम समय बचा है। एआईएफएफ ने बयान में कहा, ‘‘लेबनानी फुटबाल संघ ने भारतीय टीम के खिलाफ सात जून 2017 को अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलने के लिये भारत का दौरा नहीं कर पाने पर खेद व्यक्त किया है। लेबनान ने इससे पहले मार्च 2017 में मुंबई में मैच खेलने की अपनी पुष्टि की थी। एआईएफएफ अब उसके स्थान पर किसी अन्य देश के साथ खेलने की संभावना तलाश रहा है।’’

लेबनानी संघ के महासचिव जिहाद अल चोहोफ ने एआईएफएफ को भेजे गये पत्र में लिखा है, ‘‘हमें आपको यह सूचित करते हुए खेद है कि हम मैत्री मैच नहीं खेल पाएंगे। बेरूत में भारतीय दूतावास के पास राष्ट्रीय टीम के अधिकतर खिलाड़ियों के लिये प्रवेश वीजा का आवेदन करना संभव नहीं है क्योंकि वे अपने क्लबों के लिये विदेशों में खेल रहे है। उनके लिये लेबनान आकर वीजा के लिये आवेदन करना संभव नहीं है।’’ भारत सरकार के नियमों के अनुसार लेबनानी नागरिक भारत पहुंचने पर वीजा हासिल नहीं कर सकते। भारतीय टीम के कोच स्टीफन कान्सटेनटाइन ने इस पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘लेबनान का अंतिम क्षणों में हटने से हमारी किर्गीज गणराज्य के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर मैच के लिये तैयारियों को झटका लगा है।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़