भारतीय खिलाड़ियों ने चीन जूनियर और कैडेट ओपन में दो कांस्य पदक जीते

indian-paddlers-win-two-bronze-medals-at-china-junior-and-cadet-open

सोमवार को यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 2019 आईटीटीएफ जूनियर सर्किट गोल्डन श्रृंखला के इस टूर्नामेंट में वडोदरा के मानुष शाह ने जूनियर बालक वर्ग में कांस्य पदक जीता।

मुंबई। भारत के जूनियर टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने चीन के ताइकांग में खेले गये जूनियर बालक एवं जूनियर बालिका टीम वर्ग में कांस्य पदक हासिल किये। सोमवार को यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 2019 आईटीटीएफ जूनियर सर्किट गोल्डन श्रृंखला के इस टूर्नामेंट में वडोदरा के मानुष शाह ने जूनियर बालक वर्ग में कांस्य पदक जीता। 

इसे भी पढ़ें: टेनिस में मेरा सफर शानदार रहा है, इतना लंबा करियर होना सौभाग्य की बात: लिएंडर पेस

दमदार प्रदर्शन के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इस खिलाड़ी कोस्थानीय दावेदार काइयुआन कुआन से 0-4 (4-11, 10-12, 7-11, 4-11) से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। स्वस्तिक घोष और प्राप्ति सेन की युगल जोड़ी ने बालिका वर्ग में कोरिया, चीनी ताइपै और स्वीडन की जोड़ियों को मात देने के बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की की। सेमीफाइनल में उन्हें चीन की जोड़ी ने 3-0 से हरा दिया जिससे उन्हें कांस्य पदक मिला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़