Indian Super League का फाइनल चार मई को, प्ले ऑफ 19 अप्रैल से

Indian Super League
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

इंडियन सुपर लीग के आयोजकों ने जानकारी दी है कि इंडियन सुपर लीग 2023-24 सत्र का फाइनल चार मई को खेला जाएगा जबकि लीग के प्ले ऑफ मुकाबले 19 अप्रैल से शुरू होंगे। लीग के आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड ने बताया कि फाइनल मैच के स्थल की घोषणा जल्द की जाएगी।

मुंबई । इंडियन सुपर लीग 2023-24 सत्र का फाइनल चार मई को खेला जाएगा जबकि इस फुटबॉल लीग के प्ले ऑफ मुकाबले 19 अप्रैल से शुरू होंगे। टूर्नामेंट के आयोजकों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। लीग के आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने बताया कि फाइनल के स्थल की घोषणा जल्द की जाएगी।

आईएसएल ने बयान में कहा, ‘‘सत्र का फाइनल चार मई को होगा। फाइनल में जगह बनाने की जंग की शुरुआत 19 अप्रैल को प्ले ऑफ मुकाबलों के साथ होगी। सेमीफाइनल मुकाबले अपने और विरोधी के मैदान पर होने वाले मैचों के प्रारूप में खेले जाएंगे।’’

लीग चरण के अंत में शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी जबकि तीसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एक चरण का नॉकआउट मुकाबला होगा जिससे सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दो अन्य टीम का फैसला होगा। प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली छह टीम पहले ही तय हो चुकी हैं। मुंबई सिटी एफसी और मोहन बागान लीग विजेता शील्ड जीतने की दौड़ में हैं। चेन्नईयिन एसफसी, ओडिशा एफसी, एफसी गोवा और केरल ब्लास्टर्स एफसी भी प्ले ऑफ में जगह बना चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़