भारतीय तैराक कुशाग्र ने ओलंपिक 2020 के लिये बी कट किया हासिल

indian-swimmer-kushagra-got-b-cut-for-olympic-2020

विश्व चैम्पियनशिप के लिये बी कट क्वालीफाइंग समय 03:56.14 है।उन्होंने कहा, आपका लक्ष्य ऊंचा होना चाहिए और आपको इसके अनुसार प्रयास करने चाहिए और जल्द ही अपने लक्ष्य के करीब पहुंच जाओगे।

नयी दिल्ली।भारतीय तैराक कुशाग्र रावत ने बैंकॉक में स्पीडो थाईलैंड आयु वर्ग चैम्पियनशिप के 800 मीटर फ्रीस्टाइल वर्ग में 08:07.99 का समय निकालकर इस साल फिना विश्व चैम्पियनशिप और 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिये बी कट हासिल किया।विश्व चैम्पियनशिप 2019 में पुरूषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल के लिये बी कट का समय 08:10.91 और तोक्यो ओलंपिक के लिए 08:08.54 है। 

इसे भी पढ़ें: नटराज ने जीता सातवां स्वर्ण, महाराष्ट्र पदक तालिका में शीर्ष पर

कुशाग्र ने विश्व चैम्पियनशिप में 400 मीटर फ्रीस्टाइल के लिये भी बी कट हासिल किया, उन्होंने 03:56.10 का समय निकाला। विश्व चैम्पियनशिप के लिये बी कट क्वालीफाइंग समय 03:56.14 है।उन्होंने कहा, ‘‘आपका लक्ष्य ऊंचा होना चाहिए और आपको इसके अनुसार प्रयास करने चाहिए और जल्द ही अपने लक्ष्य के करीब पहुंच जाओगे।’’

एक तैराक दक्षिण कोरिया में फिना विश्व चैम्पियनशिप की व्यक्तिगत स्पर्धा के लिये बी समय के मानक से क्वालीफाई कर सकता है, बशर्ते कोई भी तैराक ए समय से उस स्पर्धा में कट हासिल नहीं कर सके और उसने बी समय में सबसे तेज समय निकाला हो। 

इसे भी पढ़ें: लिखित ने तैराकी में कर्नाटक के लिए जीते 3 स्वर्ण, तालिका में महाराष्ट्र शीर्ष पर

साई ग्लेनमार्क टीआईडीएम कार्यक्रम के मुख्य कोच पार्थ प्रतिम मजूमदार ने कुशाग्र की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘यह प्रदर्शन दर्शाता है कि हम अपने ‘‘मिशन ओलंपिक पोडियम 2020-2024’’ के लिये सही दिशा में बढ़ रहे हैं।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़