श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए भारतीय महिला टीम पूरी तरह से तैयार

indian-women-team-ready-for-match-against-sri-lanka

भारतीय महिला टीम तीन दिन के ब्रेक के बाद इस मैच में खेलेगी और मुख्य कोच मेमोल रॉकी को लगता है कि उनकी खिलाड़ी इस मुकाबले के लिये पूरी तरह तैयार हैं।

बीरतनगर। मालदीव को पहले मैच में छह गोल से पराजित करने वाली भारतीय महिला टीम का लक्ष्य सैफ महिला चैम्पियनशिप में श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल करना होगा। भारतीय महिला टीम तीन दिन के ब्रेक के बाद इस मैच में खेलेगी और मुख्य कोच मेमोल रॉकी को लगता है कि उनकी खिलाड़ी इस मुकाबले के लिये पूरी तरह तैयार हैं। 

इसे भी पढ़ें: रहीम स्टर्लिंग के गोल से मैनचेस्टर सिटी ने शाल्के को 3-2 से हराया

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी अगले मैच के लिये पूरी तरह तैयार हैं। पिछले मैच के बाद दो खिलाड़ियों के हल्की चोट लगी थी लेकिन अब वे पूरी तरह उबर चुकी हैं।’’ कोच ने कहा कि ध्यान खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा रखने पर ही लगा है और वे मैदान पर कुछ रणनीतियों को आजमाने पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इन तीन दिनों में काफी अच्छी तैयारी की है। हम मैच के बाद अच्छी तरह उबर गये हैं और खिलाड़ियों को आराम करने का कुछ समय भी मिल गया है।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़