INDvsSA: महिला टीमों के बीच टी20 मैच बारिश के कारण रद्द

INDvsSA: T20 match between women teams canceled due to rain
[email protected] । Feb 21 2018 8:35PM

भारत की महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका से बिना कोई श्रृंखला गंवाए स्वदेश लौटेगी क्योंकि दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

सेंचुरियन। भारत की महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका से बिना कोई श्रृंखला गंवाए स्वदेश लौटेगी क्योंकि दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। भारतीय टीम को इसके साथ ही पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल है। दक्षिण अफ्रीका ने टास हारकर बल्लेबाजी करते हुए जब 15–3 ओवर में तीन विकेट पर 130 रन बनाए थे तब बारिश शुरू हो गई और सुपरस्पोर्ट्स पार्क पर मैच रोकना पड़ा जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया। लगभग दो घंटे के इंतजार के बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। 

पांचवां और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।।केपटाउन में जीत हरमनप्रीत एंड कंपनी को दक्षिण अफ्रीका के एक दौरे पर दो श्रृंखला जीतने वाली पहली टीम बना देगी। भारतीय टीम ने इससे पहले आस्ट्रेलिया में भी टी20 श्रृंखला जीती थी। एक बार खलल के बाद बीच में कई बार बारिश रुकी जिससे मैच शुरू होने की उम्मीद जगी लेकिन बारिश दोबारा शुरू होती गई जिससे मैच रद्द करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका की ओर से 15 –3 ओवर के खेल के दौरा सलामी बल्लेबाजों लिजेल ली (नाबाद 58) और डेन वान नीकर्क (55) ने अर्धशतक जड़े। भारत की ओर से आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए। लेग स्पिनर पूनम यादव को एक विकेट मिला।।इस मैच के रद्द होने के साथ तय हो गया है कि टीम मौजूदा श्रृंखला नहीं गंवाएगी। टीम ने इससे पहले वनडे श्रृंखला भी 2-1 से जीती थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़