यूनान को हराकर इटली ने यूरो कप के लिये क्वालीफाई किया

italy-qualified-for-euro-cup-after-defeating-greece
[email protected] । Oct 13 2019 1:50PM

इससे पहले बेल्जियम यूरो कप के लिये क्वालीफाई कर चुका है। स्वीडन ने माल्टा को 4.0 से हराया और वह स्पेन के बाद दूसरे स्थान पर है । रोमानिया ने फारो आईलैंड को 3.0 से हराया और वह तीसरे स्थान पर है।

पेरिस। यूनान को 2.0 से हराकर इटली यूरो 2020 फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई करने दूसरी टीम बन गई जबकि तीन बार की चैम्पियन स्पेन एक कदम पीछे है। स्पेन ने 94वें मिनट में किये गए बराबरी के गोल सेनार्वे से 1.1 से ड्रा खेला। विश्व कप 2018 में क्वालीफाई करने से चूकी इटली के लिये चेलसी के मिडफील्डर जोर्गिन्हो ने दूसरे हाफ में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा जबकि दूसरा गोल 78वें मिनट में फेडरिको बर्नाडेस्ची ने गोल किया। 

इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु एफसी में दूसरों के लिए उदाहरण बनना मेरी जिम्मेदारी: छेत्री

इससे पहले बेल्जियम यूरो कप के लिये क्वालीफाई कर चुका है। स्वीडन ने माल्टा को 4.0 से हराया और वह स्पेन के बाद दूसरे स्थान पर है । रोमानिया ने फारो आईलैंड को 3.0 से हराया और वह तीसरे स्थान पर है। ग्रुप डी में डेनमार्क ने स्विटजरलैंड को 1.0 से मात दी। आयरलैंड ने जार्जिया से गोलरहित ड्रा खेला। बोस्निया हर्जेगोविना ने फिनलैंड को 4.1 से हराया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़