जम्मू-कश्मीर बैंक की स्टार तिकड़ी आईलीग में रीयल कश्मीर एफसी के लिए खेलेगी

kashmir

जम्मू-कश्मीर बैंक की स्टार तिकड़ी आईलीग में रीयल कश्मीर एफसी के लिए खेलेगी।अधिकारी ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर बैंक ने अदनान, फरहान गनी और दानिश फारूक को रीयल कश्मीर एफसी की ओर से खेलने की स्वीकृति दे दी है और ये आईलीग में क्लब का हिस्सा होंगे।

श्रीनगर। रीयल कश्मीर को कोलकाता में आईलीग में अपने अभियान से पहले मजबूती मिली जब जेएंडके बैंक ने अपने तीन मुख्य खिलाड़ियों को इस फुटबॉल क्लब की ओर से खेलने की स्वीकृति दी। टीम के अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर बैंक ने अदनान, फरहान गनी और दानिश फारूक को रीयल कश्मीर एफसी की ओर से खेलने की स्वीकृति दे दी है और ये आईलीग में क्लब का हिस्सा होंगे।

इसे भी पढ़ें: 'वर्ल्ड कप हीरो' फुटबॉलर पापा बाउबा का 42 वर्ष के उम्र में निधन

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हस्तक्षेप करते हुए तीनों स्थानीय खिलाड़ियों को रीयल कश्मीर एफसी की टीम में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब श्रीनगर का पहला क्लब है जो देश की प्रथम डिविजन फुटबॉल लीग में हिस्सा ले रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़