'वर्ल्ड कप हीरो' फुटबॉलर पापा बाउबा का 42 वर्ष के उम्र में निधन

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 30 2020 12:49PM
विश्व कप में यादगार उलटफेर करने वाले सेनेगल के मिडफील्डर डियोप का निधन हो गया।फीफा ने ट्विटर पर श्रृद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘एक बार विश्व कप का नायक हमेशा विश्व कप का नायक रहता है।
वाशिंगटन। विश्व कप इतिहास में सबसे बड़े उलटफेर से एक में गोल करने वाले सेनेगल के लंबी कद काठी के मिडफील्डर पापा बौबा डियोप का निधन हो गया। वह 42 वर्ष के थे। फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा ने रविवार को कहा, ‘‘फीफा सेनेगल के महान पापा बौबा डियोप के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी है। ’’ जापान और दक्षिण कोरिया में हुए 2002 विश्व कप के शुरूआती मैच में डियोप के गोल की मदद से सेनेगल ने गत चैम्पियन फ्रांस को 1-0 से शिकस्त देकर उलटफेर किया था।
इसे भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ फिर चमके, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को रौंदकर सीरीज जीती
इस विश्व कप में सेनेगल ने पदार्पण किया था और इस जीत की बदौलत टीम क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी जिससे उसने किसी अफ्रीकी टीम के टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की थी। फीफा ने ट्विटर पर श्रृद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘एक बार विश्व कप का नायक हमेशा विश्व कप का नायक रहता है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़