जुआन मार्टिन डेल पोत्रो मिफेल ओपन के क्वार्टरफाइनल में

juan-martin-del-potro-wins-first-match-after-post-wimbledon-layoff
[email protected] । Aug 2 2018 4:56PM

जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने हार्डकोर्ट सत्र की शुरूआत करते हुए मिफेल ओपन के मुकाबले में अमेरिका के मार्कोस गिरोन पर 7-5 6-3 से जीत दर्ज की।

लास काबोस (मेक्सिको)। जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने हार्डकोर्ट सत्र की शुरूआत करते हुए मिफेल ओपन के मुकाबले में अमेरिका के मार्कोस गिरोन पर 7-5 6-3 से जीत दर्ज की। विम्बलडन क्वार्टरफाइनल में राफेल नडाल से हारने के बाद पहली बार कोर्ट पर उतरे शीर्ष वरीय डेल पोत्रो का सामना अब क्वार्टरफाइनल में इगोर गेरासिमोव से होगा। डेल पोत्रो ने इस साल इंडियन वेल्स और अकापुलको में हार्ड कोर्ट खिताब अपने नाम किये थे। 

चौथी रैंकिंग पर काबिज अर्जेंटीनी स्टार ने अपने कॅरियर में 22 जीत हासिल की हैं जिसमें सबसे बड़ी जीत 2009 अमेरिकी ओपन में दर्ज की थी। बेलारूस के गेरासिमोव ने पांचवीं वरीयता प्राप्त गत चैम्पियन सैम कुरे को 7-5 5-7 7-6 से शकिस्त दी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़