इंग्लैंड के साथ वार्म अप मैच पर कोहली ने कहा, टीम योजना के अनुसार नहीं चल सका

kohli-said-on-the-warm-up-match-with-england-the-team-could-not-run-as-planned

भारतीय टीम 39.2 ओवर में 179 रन पर सिमट गयी जिसमें केवल रविंद्र जडेजा 50 गेंद में 54 रन और हार्दिक पंड्या 37 गेंद में 30 रन ही बना सके। कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अपनी योजना के अनुसार कार्यान्वयन नहीं कर सकी। न्यूजीलैंड की टीम ने 37.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर 180 रन बनाकर छह विकेट से जीत हासिल की।

लंदन। कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि आसमान में बादल होने की स्थिति में भारतीय शीर्ष क्रम के विफल होने के बाद निचले क्रम को अगले हफ्ते शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप के दौरान अपनी टीम को उबारने के लिये तैयार होना चाहिए। भारतीय टीम 39.2 ओवर में 179 रन पर सिमट गयी जिसमें केवल रविंद्र जडेजा 50 गेंद में 54 रन और हार्दिक पंड्या 37 गेंद में 30 रन ही बना सके। 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खराब रिकार्ड से चिंतित नहीं हैं डु प्लेसिस

कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अपनी योजना के अनुसार कार्यान्वयन नहीं कर सकी। न्यूजीलैंड की टीम ने 37.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर 180 रन बनाकर छह विकेट से जीत हासिल की। कोहली ने कहा कि योजना के अनुसार नहीं चल सके। हालांकि आगे अच्छी चुनौती मिलेगी। इंग्लैंड में जब कुछ मैदानों पर आसमान में बादल छाये हों तो आप इस तरह की उम्मीद कर सकते हैं। 50 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद 180 रन बनाना अच्छा प्रयास है। 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप में कुलदीप और चहल गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ होंगे: कोहली

उन्होंने कहा कि विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में कभी कभार शीर्ष क्रम विफल हो सकता है इसलिये हार्दिक ने रन जुटाये। महेंद्र सिंह धोनी ने दबाव कम किया और जडेजा का अर्धशतक जड़ना, कुछ सकाात्मक चीजें थीं। भारत की गेंदबाजी के बारे में कोहली ने कहा कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। वे चार-साढ़े चार प्रति ओवर से रन बना रहे थे और इसे देखा जाये तो हमने अच्छा किया। क्षेत्ररक्षक अहम भूमिका अदा करेंगे। हमें सभी तीनों विभागों में अच्छा होना होगा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़