आलोचना के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के कोच बने रहना चाहते हैं जस्टिन लैंगर

Langer wants to continue as Australia coach despite criticism

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर आलोचना के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के कोच बने रहना चाहते हैं।लैंगर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला से पहले कहा ,‘‘कुछ बातें बड़ी कन्फ्यूज करने वाली थी। सच कहूं तो मैं काफी आहत भी हुआ। पिछले तीन साल से मुझे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही थी।’’

ग्रोस आइलेट।अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेलने वाली भारतीय टीम से मिली हार के बाद से आलोचना का सामना कर रहे ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर का पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। इस साल जनवरी में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 2 . 1 से हराकर टेस्ट श्रृंखला जीती थी। भारतीय टीम में नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं थे और चोट के कारण कई अन्य खिलाड़ी भी बाहर थे। लैंगर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला से पहले कहा ,‘‘कुछ बातें बड़ी कन्फ्यूज करने वाली थी। सच कहूं तो मैं काफी आहत भी हुआ। पिछले तीन साल से मुझे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही थी।’’

इसे भी पढ़ें: ऐतिहासिक माराकाना स्टेडियम में बरसों पुरानी प्रतिद्वंद्विता को फिर ताजा करेंगे ब्राजील और अर्जेंटीना

उन्होंने कहा ,‘‘ अगर बोर्ड और सीईओ और हाई परफार्मेंस मैनेजर को लगता है कि मैं कोच के रूप में सही हूं तो मेरा पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं। मुझे अपने काम से प्यार है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं भारत से वह श्रृंखला हारना नहीं चाहता था। कोई भी हारना नहीं चाहता। मैं अपने काम के प्रति समर्पित हूं। मुझे अपना काम पसंद है। मुझे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से प्यार है। मुझे खिलाड़ियों से प्यार है। मुझे उम्मीद है कि पिछले तीन साल से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़