पोंटिंग और गांगुली से मानसिक पहलू के बारे में काफी कुछ सीखा: पृथ्वी शॉ

learned-a-lot-about-mental-aspects-from-ponting-and-ganguly-says-prithwi-shaw
[email protected] । May 17 2019 7:07PM

शॉ ने टी20 मुंबई लीग के दौरान संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘रिकी सर और सौरव सर जैसे दिग्गजों के मार्गदर्शन में खेलने से काफी कुछ सीखा।

मुंबई। युवा पृथ्वी शॉ ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने हाल में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान दिग्गज सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग से मानसिक पहलू के बारे में काफी कुछ सीख ली। शॉ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले जिससे दो पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (कोच) और गांगुली (सलाहकार) जुड़े हुए हैं। 

शॉ ने टी20 मुंबई लीग के दौरान संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘रिकी सर और सौरव सर जैसे दिग्गजों के मार्गदर्शन में खेलने से काफी कुछ सीखा। उन्होंने 15 से 20 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है और उन्हें काफी अनुभव है। हमें केवल तीन चार चीजों के बारे में नहीं बताया गया यह मानसिक पहलू से अधिक जुड़ा था।’’

इसे भी पढ़ें: आस्ट्रेलियाई कोच मैथ्यू मोट ने महिला क्रिकेट टीम को बताया ''सोया हुआ शेर''

उन्होंने कहा, ‘‘वे तकनीक या ऐसी किसी अन्य चीज के बारे में बात नहीं करते थे। वे रणनीतियों पर बात करते थे हमारे कौशल पर नहीं। निश्चित तौर पर जब आप उस स्तर पर होते हैं तो आप चीजों को जानते हैं और इसलिए आप वहां हैं। इसलिए वे हमें मानसिक तौर पर मदद करते थे। हमें मजबूत बनाने में मदद करते थे।’’ शॉ ने कहा, ‘‘आईपीएल में खेलना मेरे लिये बड़ी बात है। मैं नर्वस था लेकिन उन्होंने मुझे शांतचित रहने में मदद करते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़