कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले मानसिक प्रताड़ना से जूझ रहीं बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, साझा किया अपना दर्द, BFI पर लगाए आरोप

Lovlina Borgohain
ANI Image

बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंड पर एक पोस्ट साझा कर यह आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आज मैं बड़े दुख के साथ कहती हूं कि मेरे साथ बहुत प्रताड़ना हो रही है। हर बार मैं मेरे कोचेस जिन्होंने मुझे ओलंपिक्स में मेडल लाने में मदद की।

नयी दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारत का सिर फक्र से ऊंचा करने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आपको बता दें कि लवलीना बोरगोहेन इन दिनों बर्मिंघम में हैं। जहां वो कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी में जुटी हुई हैं। लेकिन कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले उन्होंने बीएफआई पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय टेबल टेनिस टीम के लिए आसान नहीं होगा बर्मिंघम में गोल्ड कोस्ट की बराबरी करना 

लवलीना बोरगोहेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंड पर एक पोस्ट साझा कर यह आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आज मैं बड़े दुख के साथ कहती हूं कि मेरे साथ बहुत प्रताड़ना हो रही है। हर बार मैं मेरे कोचेस जिन्होंने मुझे ओलंपिक्स में मेडल लाने में मदद की, उन्हें बार-बार हटाकर मेरी ट्रेनिंग प्रोसेस और कॉम्पटिशन में मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है. इनमें से एक कोच संध्या गुरुंग जी द्रोणाचार्य अवॉर्डी भी है।

उन्होंने आगे कहा कि मेरे दोनों कोचेस को कैम्प में भी ट्रेनिंग के लिए हज़ार बार हाथ जोड़ने के बाद बहुत देरी से शामिल किया जाता है। मुझे इस ट्रेनिंग में बहुत परेशानियां उठानी पड़ती है और मानसिक प्रताड़ना तो होती ही है। अभी मेरी कोच संध्या गुरुंग जी कॉमनवेल्थ विलेज के बाहर हैं। उन्हें एंट्री नहीं मिल रही है और मेरी ट्रेनिंग प्रोसेस गेम के ठीक आठ दिन पहले रुक गई है।

इसे भी पढ़ें: मायावती का योगी सरकार पर निशाना, बोलीं- तबादला-तैनाती के खेल में बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा 

इसके साथ ही लवलीव बोरगोहन ने कहा कि मेरे दूसरे कोच को भी भारत वापस भेज दिया गया है। मेरी इतनी अनुरोध करने के बाद भी ये हुआ है इससे मुझे बहुत ज्यादा मानसिक प्रताड़ना हुई। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं गेम पर कैसे फोकस करूं और इसके चलते मेरा अंतिम वर्ल्ड चैंपियनशिप भी खराब हुआ है। इस राजनीति के चलते मैं कॉमनवेल्थ गेम्स खराब नहीं करना चाहती हूं। आशा करती हूं कि मैं मेरे देश के लिए इस राजनीति को तोड़कर मेडल ले पाऊं। जय हिंद

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़