Copa del Rey में बड़ा उलटफेर, रियल मैड्रिड को दूसरे डिविजन की टीम से हार

रियल मैड्रिड को कोपा डेल रे में अल्बासेटे के खिलाफ 2-3 की अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी, जिसका निर्णायक गोल इंजरी टाइम में जेफ्ते बेटानकोर ने किया। किलियन एम्बाप्पे और जूड बेलिंघम जैसे स्टार खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला टीम पर भारी पड़ा और उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
कोपा डेल रे के राउंड ऑफ 16 में बुधवार रात रियल मैड्रिड को दूसरे डिविजन की टीम अल्बासेटे के खिलाफ 2–3 से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला इसलिए भी खास रहा, क्योंकि यह अल्वारो अर्बेलोआ का मुख्य कोच के तौर पर पहला मैच था, जो निराशाजनक नतीजे के साथ खत्म हुआ।
बता दें कि सोमवार को ही अर्बेलोआ को ज़ाबी अलोंसो की जगह कोच नियुक्त किया गया था। लेकिन कार्लोस बेलमोंते स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में उनकी टीम अतिरिक्त समय में जेफ्ते बेटानकोर के विजयी गोल के सामने टिक नहीं सकी। गौरतलब है कि रियल मैड्रिड इस मैच में किलियन एम्बाप्पे, थिबो कोर्टुआ और जूड बेलिंघम जैसे बड़े नामों के बिना उतरी थी, जिन्हें आगामी ला लीगा मुकाबलों को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया था।
मौजूद जानकारी के अनुसार, मुकाबले की शुरुआत में अल्बासेटे ने आक्रामक रुख अपनाया और 42वें मिनट में जावी विल्लार ने कॉर्नर पर हेडर से बढ़त दिलाई। इसके जवाब में फ्रैंको मास्टान्तुओनो ने हाफटाइम से ठीक पहले गोल कर स्कोर बराबर किया। दूसरे हाफ में अल्बासेटे ने दबाव बनाए रखा और 82वें मिनट में जेफ्ते ने गोल कर घरेलू टीम को फिर आगे कर दिया।
हालांकि इंजरी टाइम में गोंज़ालो गार्सिया के हेडर से लगा कि मुकाबला अतिरिक्त समय में जाएगा, लेकिन 90+ मिनट में जेफ्ते ने शानदार लिफ्टेड शॉट लगाकर इतिहास रच दिया। यह अल्बासेटे की रियल मैड्रिड के खिलाफ पहली जीत रही।
मैच के बाद अर्बेलोआ ने जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए कहा कि इस हार के लिए वही जिम्मेदार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्लब में ड्रॉ भी खराब माना जाता है, ऐसे में इस तरह की हार बेहद तकलीफदेह रही।
गौरतलब है कि रियल मैड्रिड इससे पहले स्पेनिश सुपर कप फाइनल में भी बार्सिलोना से हार चुका। कप्तान दानी कार्वाहाल ने भी स्वीकार किया कि टीम इस वक्त अपने सर्वश्रेष्ठ दौर में नहीं है और फैंस से माफी मांगते हुए सुधार का भरोसा दिलाया।
अन्य न्यूज़












