मलेशिया और चिली करेंगे 2023 पुरुष और महिला जूनियर विश्व कप की मेजबानी

Malaysia and Chile to host 2023 mens and womens Jr World Cups

एआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी वेल ने कहा, ‘‘एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप युवा खिलाड़ियों के लिये अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच है। यह सीनियर अंतरराष्ट्रीय हॉकी में उनके विकास के लिये शुरूआती कदम है।

लुसाने। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने 2023 पुरूष और महिला जूनियर विश्व कप की मेजबानी के लिये शुक्रवार को मलेशिया और चिली के नाम की घोषणा की। कुआलालम्पुर और सैंटियागो पुरूष और महिला जूनियर विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेंगे। एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप अंडर-21 खिलाड़ियों का टूर्नामेंट है जिसमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ 32 राष्ट्रीय टीमें (16 पुरूष और 16 महिला टीमें) हिस्सा लेती हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत का सूपड़ा साफ होने का खतरा, हरमनप्रीत का खराब फार्म चिंता का सबब

एआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी वेल ने कहा, ‘‘एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप युवा खिलाड़ियों के लिये अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच है। यह सीनियर अंतरराष्ट्रीय हॉकी में उनके विकास के लिये शुरूआती कदम है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़